Sultanpur

डीएम कार्यालय के सामने अधिवक्ताओं ने पढ़ी भगवाधारी माफियाओं की सूची

बोले आखिर इन पर कब चलेगा योगी का बुलडोजर।

सुल्तानपुर।जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अधिवक्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी का झंडा ओढ़ कर बैठे माफियाओं की सूची पढ़ी।

इस दौरान ऐसे माफियाओं के मुकदमों की गिनती कराते हुए अधिवक्ताओं ने कहा कि इनके अवैध कब्जे और अवैध ढांचों पर बुलडोजर कब चलेंगे। प्रदर्शनकारी अधिवक्ताओं ने विधानसभा घेराव की चेतावनी दी है।राष्ट्रीय पाल व धनगर महासभा के नेतृत्व में सोमवार को कार्यकर्ता और सदस्य बड़ी संख्या में एकत्र हुए। इस दौरान अधिवक्ताओं का दल भी कलेक्ट्रेट पहुंच गया और बैनर पोस्टर लेकर प्रदर्शन करने लगा। उमेश पाल और कृष्ण कुमार पाल हत्याकांड मामले को लेकर अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन हाय-हाय के नारे भी लगाए। बैनर पोस्टर लेकर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर अधिवक्ताओं ने सवाल खड़े करते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की मांग उठाई। इस दौरान अधिवक्ता ने यह भी कहा कि ऐसे शातिर शूटर के खिलाफ फांसी देने की कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए। प्रदर्शन के बाद एसडीएम सदर सीपी पाठक मौके पर पहुंचे और ज्ञापन लेकर जिलाधिकारी के जरिए राज्यपाल और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को भेजे जाने की बात कही। एसडीम सदर सीपी पाठक के आने पर भी प्रदर्शनकारी काफी उग्र देखे गए और आंदोलन करते हुए देखे गए। बैनर लेकर कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर भी अधिवक्ता और धनगर सभा के कपड़ा अधिकारी व कार्यकर्ता गुस्से का इजहार करते रहे। इस दौरान कलेक्ट्रेट आने और जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए कोतवाली नगर क्षेत्र के सीता कुंड चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर भीड़ को तितर-बितर करने में लगे रहे। अधिवक्ता राम प्रकाश मौर्य, अधिवक्ता ने कहा कि प्रयागराज में उमेश हत्याकांड के मामले में शासन प्रशासन शिव दिखावा कर रहा है। कोई ठोस कार्रवाई अभी तक सुनिश्चित नहीं की जा सकती है। जीरो टोलरेंस की बात करने वाले सीएम योगी कार्रवाई की रणनीति कप्तानी करेंगे । वह तो केवल बुलडोजर लेकर घूमते रहते हैं। जो ऐसी निर्मम हत्याएं करा रहा है उनके खिलाफ कार्रवाई को लेकर सीएम योगी के पास कोई प्लानिंग नहीं है। योगी सरकार पूरी तरह फेल है और इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन पर जाती है। कुलदीप सिंह सेंगर के ऊपर 28 मुकदमे हैं आखिर उन पर कब बुलडोजर चलेगा। बृजेश सिंह के ऊपर 106 मुकदमे और धनंजय सिंह के ऊपर 46 और राजा भैया के ऊपर 31 मुकदमे हैं। अगर उन पर कब कार्रवाई होगी। उदय भान सिंह के ऊपर 83 मुकदमे और अशोक सिंह चंदेल के ऊपर 37 मुकदमे है। बृजेश सिंह के ऊपर 84 मुकदमे और चुलबुल सिंह के ऊपर 53 और सोनू सिंह के ऊपर 57 मुकदमे हैं। अजय सिंह सिपाही के ऊपर 81 मुकदमे है। सीएम योगी आदित्यनाथ तय करें कि वह माफिया के साथ नहीं तो देश की जनता के साथ हैं। आखिर योगी आदित्यनाथ किस को मूर्ख बनाने का काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!