Sultanpur
बेसिक शिक्षा की योजनाओं का एलईडी के माध्यम से प्रचार प्रसार

सुल्तानपुर।बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा एलईडी वैन के जरिये प्राथमिक विद्यालय मुरली लम्भुआ में शैक्षिक जन जागरूकता फैलाने हेतु वैन पर चलचित्र एवम प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित योजनाओं जैसे कायाकल्प,मध्यान्ह भोजन योजना,दीक्षा एप,रीड एलांग एप, निपुण भारत,बच्चों का नामांकन उपस्थित एवम ठहराव,विद्यालयों में खेल कूद गतिविधि,आई सी टी सी का प्रयोग इत्यादि विषयों पर छोटे छोटे वीडियो के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया बच्चो के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मध्याह्न भोजन योजना बनाने के लिए विशेष सावधानियां, साफ सफ़ाई,एवम सब्जियों की गुणवत्ता पर रसोइयों को जागरूक किया गया।इस मौके पर प्रधानाध्यपक रणवीर सिंह,सहायक अध्यापक प्रीति सिंह,सुजीत पाण्डेय, रसोईयां संजू संगीता,आंगनवाड़ी माधुरी , अभिभावक, बच्चे आदि मौजूद रहे।