Bigg boss 15 Winner: तेजस्वी प्रकाश बनी विजेता, दूसरे नंबर पर प्रतीक सहजपाल और तीसरे नंबर पर रहे करण कुंद्रा
नई दिल्ली।Bigg boss 15 Winner Tejasswi Prakash: बिग बॉस 15 का पुरस्कार तेजस्वी प्रकाश ने जीता हैl प्रतीक सहजपाल दूसरे नंबर पर आए हैं और वहीं करण कुंद्रा तीसरे नंबर पर आए हैंl इसके साथ ही बिग बॉस 15 का यह सीजन समाप्त हो गया हैl इस बीच बिग बॉस 15 के फिनाले को रोचक बनाने के लिए कई कलाकारों ने भाग लियाl इनमें शहनाज गिल, फिल्म गहराइयां की कास्ट और बिग बॉस के पूर्व विजेता शामिल हैl
शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर भावुक हो गई
सलमान खान ने शहनाज गिल के साथ उनके हालिया रिलीज गाने पर डांस भी कियाl इस मौके पर शहनाज गिल दिवंगत ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर भावुक भी हो गईl वहीं बिग बॉस के अन्य विजेताओं ने भी दमदार परफॉर्मेंस दिया। बिग बॉस 15 में कई कलाकारों ने भाग लिया थाl यह शो कई सप्ताह चल रहा हैl अब जाकर यह समापन पर आया हैl
तेजस्वी प्रकाश काफी लोकप्रिय कलाकार के तौर पर उभरी
तेजस्वी प्रकाश काफी लोकप्रिय कलाकार के तौर पर उभरीl उनकी शमिता शेट्टी से लगातार बहस होती थीl इस बीच शमिता शेट्टी शो में चौथे नंबर पर रही और वह एलिमिनेट हो गईl शमिता शेट्टी बिग बॉस ओटीटी से शो में थीl बिग बॉस ओटीटी दिव्या अग्रवाल ने जीत लिया थाl
बिग बॉस 16 वें सीजन की तैयारी शुरू हो गई है
बिग बॉस 15 के बाद अब 16 वें सीजन की तैयारी शुरू हो गई हैl सलमान खान से जब इस बारे में दीपिका पादुकोण ने पूछा, तब उन्होंने कहा कि अगर उनके पैसे बढ़ाएंगे तो वह यह शो करते रहेंगेl इसपर दीपिका पादुकोण ने उनका मजाक उड़ाते हुए कहा कि अगर उन्हें शो नहीं करना है तो उन्हें सिद्धांत चतुर्वेदी को किस करना होगाl इसपर सलमान खान ने मजाक में कहा कि उन्हें बिग बॉस 16 करना स्वीकार है लेकिन वह सिद्धांत चतुर्वेदी को किस नहीं करेंगे। सलमान खान के अंदाज को देखकर लगता है कि वह बिग बॉस 16 भी होस्ट करेंगेl