भाजपा ने चौरसिया समाज को ठगने का काम किया:हरीश चौरसिया

सपा चौरसिया समाज का सम्मेलन हुआ संपन्न
सुलतानपुर(ब्यूरो)। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर विधानसभा लंभुआ के ग्राम सभा हरिहरपुर में समाजवादी चौरसिया सहभागिता एवं जन जागरण संबाद कार्यक्रम समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव के नेतृत्व एवं सपा नेता राम मूर्ति चौरसिया संयोजन आयोजित हुआ। संचालन जिला महासचिव सलाहुद्दीन अहमद ने किया।
मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव हरीश चौरसिया एडवोकेट, विक्रम नागवंशी चौरसिया, रामनरेश चौरसिया प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग, ,श्रीमती प्रियंका चौरसिया एडवोकेट प्रदेश सचिव छात्र सभा, सूर्या चौरसिया प्रदेश सचिव सांस्कृतिक प्रकोष्ठ और चौरसिया समाज से आए हुए सभी लोगों का स्वागत एवं अभिनंदन जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी पृथ्वीपाल यादव ने किया। मुख्य अतिथि हरीश चौरसिया ने कहा भारतीय जनता पार्टी हमारे चौरसिया समाज को ठगने का काम किया। गुमराह करके लोगों का वोट ले लिया। उसके बाद आरक्षण और नौकरी खत्म करने का काम किया। समाज को सम्मान नहीं मिला। अब हमारा चौरसिया समाज भली भांति भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के चरित्र को जान लिया है और देख लिया है। अब इनके बहकावे में चौरसिया समाज नहीं आएगा। अब हमारा समाज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को आशीर्वाद देकर 2022 में उत्तर प्रदेश का पुनः मुख्यमंत्री बनाएगा। समाजवादी पार्टी में हर समाज और हर धर्म के लोगों को सम्मान मिला है। श्रीमती प्रियंका चौरसिया कहा कि भारतीय जनता पार्टी में की सरकार में बहन बेटियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं है। दिनदहाड़े महिलाओं के साथ छेड़खानी बलात्कार जैसी जघन्य घटनाएं हो रही है। कार्यक्रम में पूर्व विधायक भगेलू राम, पूर्व चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह बबलू, जिला उपाध्यक्ष अशोक वर्मा, वीरेंद्र मौर्या,प्रदेश सचिव शिक्षक सभा जितेंद्र मिश्रा,प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग विनोद कुमार जायसवाल, जिला कोषाध्यक्ष सूर्य लाल यादव,जिला सचिव राहुल उपाध्याय, त्रिवेणी प्रसाद वर्मा, विधानसभा अध्यक्ष नन्हे राम निषाद, रामप्रकाश मोर्या, जितेंद्र वर्मा, गुलाब जायसवाल, पप्पू यादव, राजू चौधरी, रमेश चौरसिया, राजेंद्र चौरसिया, राहुल गौतम जिलाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ जैसराम यादव, डॉ राजकरण गौतम , राजकुमार चौरसिया, नानक चंद चौरसिया, राकेश चौरसिया, रमेश चौरसिया अजय चौरसिया गुरुराम चौरसिया प्रफुल्ल चौरसिया देवतादीन निषाद जी राजबली यादव विधानसभा उपाध्यक्ष श्रीराम पुष्कर जी पूर्व मंत्री, गुलाब जयसवाल, देवत दीन निषाद, चौधरी राजेंद्र चौधरी, प्रणय गुप्ता, डॉ राजकरण गौतम, विनोद गौतम, भगवती प्रसाद चौरसिया, रामाश्रय चौरसिया, संत राम चौरसिया, राजबहादुर चौरसिया, गुरु प्रसाद चौरसिया, अजीत चौरसिया, ओम प्रकाश चौरसिया, जोखू चौरसिया, गिरिजा शंकर चौरसिया, बाबूलाल धुरिया, ब्लॉक अध्यक्ष जसीम खान, हरीश यादव, माधव यादव, महेंद्र यादव, चौरसिया समाज के सम्मानित लोग पार्टी के नेता गण पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।