Uttar Pradesh

भाजपा ने निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची की जारी

लखनऊ(निर्वाण टाइम्स)।नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए भाजपा अपने प्रत्याशियों की पहली सूची आज जारी कर दी है। लखनऊ से भी पार्षद प्रत्‍याश‍ियों की सूची जारी कर दी है।

बता दें क‍ि भाजपा चुनाव में पूरा दमखम दिखाने के लिए राज्य व केंद्र सरकार के मंत्रियों के साथ अपने वरिष्ठ पदाधिकारियों को चुनाव प्रचार में उतारेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नगर निगमों के अलावा बड़ी नगर पालिका परिषदों में भी चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। चुनावी जनसभाओं के अलावा मतदाताओं को लुभाने के लिए रोड शो भी आयोजित किये जाएंगे।कई दिनों के इंतजार के बाद रविवार को भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने नगर पालिका के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। जिसमें उन्नाव नगर पालिका से निवर्तमान सभासद प्रवीण मिश्रा की पत्नी श्वेता मिश्रा, गंगाघाट से निर्वतमान अध्यक्ष रंजना गुप्ता को पुन: उम्मीदवार बनाया है। जबकि बांगरमऊ नगर पालिका से पुनीत गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है। उधर बसपा ने भी कुछ सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है।कानपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी ने निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी की है। 17 से 24 अप्रैल तक सुबह 11 से 3:00 बजे तक नामांकन होंगे। 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। पर्चा वापसी 27 को 11:00 तक होगी। चुनाव चिन्ह आवंटन 28 को होगा। और मतदान 11 मई को होगा।

गाजीपुर के लिए  सरिता अग्रवाल, गाजीपुर जमनियां के लिए जय प्रकाश गुप्ता, गाजीपुर महोम्मदाबाद के लिए संदीप गुप्ता पर दांव लगाया है। वहीं, जौनपुर के लिए मनोरमा मौर्या, जौनपुर मुगराबादशाहपुर के लिए कपिल गुप्ता, जौनपुर शाहगंज के लिए गीता जायसवाल के नाम पर मुहर लगाई है।  चंदौली दीनदयालनगर के लिए मालती देवी सोनकर का नाम घोषित हुआ हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!