सरदार पटेल के सपने को तोड़ना चाहती है भाजपा: रामसिंह पटेल
सपाइयों ने समारोह पूर्वक मनाई सरदार पटेल की जयंती

सुल्तानपुर(ब्यूरो)। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती सपा ने समारोह पूर्वक मनाई। जिसमें मुख्य अतिथि जनपद प्रतापगढ़ पट्टी विधानसभा के पूर्व विधायक राम सिंह पटेल रहे। पूर्व विधायक ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। कहा कि लौह पुरुष ने कभी जातिवादिता की बात नहीं की। उन्होंने देश हित को सर्वोपरि माना। जितने भी काम उनके स्तर से किए गए समाज में अनुकरणीय हैं।
रविवार को नगर के सपा नेता पप्पू रिजवान के शालीमार मैरिज लान में सपा जिला अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव की अध्यक्षता में लहू पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राम सिंह पटेल ने कहा कि देश की आजादी से लेकर और देश आजाद होने के बाद लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल ने जितने भी काम किया वह समाज और देश को जोड़ने वाला रहा। इस ताना-बाना को मौजूद भाजपा की सरकार तोड़ने का काम कर रही है। सरदार बल्लभ भाई पटेल कभी जातिवादिता की राजनीति नहीं की, लेकिन भाजपा के लोग उन्हें कट्टर हिंदूवादी नेता के रूप में पेश करना चाहते हैं, जिसे समाजवादी पार्टी स्वीकार नहीं करेगी। सरदार बल्लभ भाई पटेल के बताए गए रास्ते पर चलकर समाजवादी पार्टी 2022 में उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा दिए गए सुझाव को अमल में लाने के लिए पार्टी हाईकमान से बात करने का भरोसा दिया। कहा कि अगले वर्ष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती व्यापक स्तर पर शहर से लेकर ग्राम पंचायत तक मनाई जाएगी। जयंती समारोह को जिला महासचिव सलाहुद्दीन, पूर्व जिला अध्यक्ष रघुवीर यादव, पूर्व विधायक भगेलू राम,सफदर रजा, रामचंद्र चौधरी, पूर्व सांसद मोहम्मद ताहिर खान, शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव लंभुआ से टिकट के प्रबल दावेदार डॉ जीतेंद्र प्रसाद मिश्र, शिक्षक सभा के जिला महासचिव ओपी वर्मा, जिला उपाध्यक्ष अशोक वर्मा, संजय वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गौतम वर्मा, पिछड़ा वर्ग प्रदेश सचिव विनोद जयसवाल, आदि ने भी संबोधित किया। सपा के कोषाध्यक्ष सूर्य लाल यादव ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के बारे में आजादी के पहले और आजादी के बाद जो कार्य देश हित में किए, उसे बताने का काम किया। जिसे सारे वक्ताओं ने सराहा। इस मौके पर पूर्व प्रदेश सचिव बृजेश यादव, लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष राम प्रकाश मौर्य,व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष गुलाब जयसवाल, पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष देवता दीन निषाद, विनोद गौतम, कादीपुर विधानसभा अध्यक्ष सीताराम यादव, अलीम राइन एडवोकेट, जयसिंहपुर विधानसभा अध्यक्ष हौशीला यादव, फाउंडर मेंबर मुईद अहमद रंगोली, पिछड़ा वर्ग जिला महासचिव अनिल वर्मा,आकाश वर्मा, अमित यादव समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।