सपा सरकार बनाने में पिछड़ों की अगड़ी भूमिका होगी:अलीम राईन

कादीपुर सुलतानपुर(संवाददाता)। कादीपुर में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की ब्लाक कादीपुर की मासिक बैठक का आयोजन पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के ब्लाक अध्यक्ष राममिलन मौर्य के संयोजन में किया गया। बैठक की अध्यक्षता महावीर पाल ने किया एवं बैठक का संचालन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ रामपलट निषाद ने किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष सीताराम यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में देश के साधन संसाधनों के निजीकरण से पिछड़े वर्ग के लोगों के आरक्षण के संविधानिक अधिकार पर कुठाराघात हो रहा है। दलित, पिछड़े, मजदूरों, किसानों को एकजुट होकर भाजपा की भ्रष्ट सरकार से मुक्ति दिलाने के लिए एकजुट होने की जरूरत है।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव भैयाराम मौर्य ने कहा कि नवंबर माह में हर बूथ पर वोट बढ़ाकर सभी पदाधिकारियों को अपना बूथ समाजवादी पार्टी के लिए मजबूत करने के लिए गम्भीरता के साथ जुट जाना चाहिए। हम पिछड़े वर्ग के लोग भाजपा सरकार हटाकर सभी वर्गों के हक अधिकार की सुरक्षा करने में अग्रिम भूमिका निभायेंगे।
अपने सम्बोधन में विधानसभा महासचिव अलीम राईन एडवोकेट ने कहा कि भाजपा सरकार में डीजल, पेट्रोल, गैस, सरसों के तेल आदि की बढ़ती मंहगाई से हर वर्ग का शोषण हो रहा है। गरीब दवा इलाज के अभाव में मर रहे हैं। भाजपा सरकार में उत्पन्न हर समस्या का निदान समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर ही सम्भव है। 2022 के चुनाव में पिछड़ा वर्ग सपा सरकार बनाने के लिए अगड़ी भूमिका निभायेगा।
बैठक को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के ब्लाक कादीपुर अध्यक्ष राममिलन मौर्य, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ब्लाक अध्यक्ष अखण्डनगर सरवन कुमार शर्मा, ब्लाक सचिव रामकरन यादव, सेक्टर पर्यवेक्षक संजय यादव, सेक्टर अध्यक्ष काका हरगेन सिंह, राम अजोर मौर्य, रामपलट निषाद, कपिल देव पाल, अश्विनी कुमार यादव ने सम्बोधित किया। बैठक में दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।