Sultanpur

होली व शब-ए-बारात पर हुई पीस कमेटी की बैठक

खाकी के पहरे में एक साथ होगा होलिका दहन और शब-ए-बरात,सुरक्षा के होंगे कड़े इंतजाम

बल्दीराय,सुल्तानपुर।होली व शब-ए-बरात पर्व को लेकर बल्दीराय थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी नागरिकों से भाईचारा बनाए रखने और शांति व्यवस्था में सहयोग की अपील की गई।उप जिलाधिकारी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि रंगों का पर्व होली आपसी भाईचारा के बीच में मनाएं। होली के साथ शब-ए-बरात त्योहार है, इसलिए विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। ऐसा कोई कार्य न किया जाए, जिससे सौहार्द बिगड़ने की आशंका हो।होली के दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी,शराब की बिक्री प्रतिबंधित होगी। सभी ग्राम प्रधान त्योहार को लेकर अपने-अपने गांवों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करा लें। कहीं कोई समस्या आती है तो इसकी जानकारी प्रशासन को दें,जिससे समय रहते उसका निस्तारण कराया जा सके। सीओ बल्दीराय रमेश ने कहा कि शांति व्यवस्था को लेकर जगह-जगह पुलिस प्रशासन चौकस रहेगा, फिर भी इसमें सभी नागरिकों का सहयोग जरूरी है।अराजक तत्वों को चेतावनी दी कि यदि किसी ने शांति बिगाड़ने का प्रयास किया तो उसको बख्शा नहीं जाएगा। थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा थाना क्षेत्र में 98 जगह पर होली दहन किया जायेगा। होली का दहन जहां पूर्व में होता रहा है। वही पर करे अगर कोई समस्या है तो तत्काल अवगत कराएं। कोई भी ब्यक्ति अगर सन्दिग्ध दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचना दे।वाइक पर शराब के नशे मे गाडी दौड़ाना,हुड़दंग काटना, किसी भी प्रकार का जुलुस,डीजे बजाना पूर्णतया वर्जित है। बैठक में थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह, पारा चौकी इंचार्ज चंद्र शेखर सोनकर,एडवोकेट मोहम्मद कफ़ील खान, प्रधान मोहम्मद रिजवान ,प्रधान प्रतिनिधि गोकरन शुक्ला, राजेश दुबे, राजधर शुक्ला, बीडीसी तनवीर आलम पप्पू, पूर्व प्रधान अफताब आलम पिंटू,प्रधान राम शंकर यादव, प्रधान प्रतिनिधि गुलाम हैदर बब्बू,संतोष कुमार सिंह, डॉ समीम,प्रधान प्रतिनिधि मतलूब अहमद,प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार सिंह काका,मास्टर जहीर अहमद,प्रधान प्रतिनिधि शत्रुघ्न वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!