Uttar Pradesh
मुख्यमंत्री योगी ने गोंडा के गौरा विधानसभा में चुनावी जनसभा में जनता को किया संबोधित

गोंडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा जिले के 301 गौरा विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया उन्होंने गौरा विधायक प्रभात कुमार वर्मा को एक बार फिर से विधायक बनाने के लिए जनता से अपील किया और सपा व कांग्रेस पार्टी को निसाने पर लिया कहे कि सपा सरकार में बिजली गिने चुने जगह पर मिलता था और माफियाओं का बोलबाला था जो 2017 के बाद हमारी सरकार में परिवर्तन कर दिया गया। बिजली सभी जगह 24 घंटे मिलती है और माफियाओं को जेल भेजा गया और राशन चुराने वाले व गरीबों के हक को मारने वाले के अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलवा दिया गया है। मौके पर गोंडा सांसद कीर्ति वर्धन सिंह, अनूप गुप्ता, सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।