बच्चो संग स्वेच्छा ने मनाई अनोखी दीपावली

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की इस बार की मंशा थी, अंतिम व्यक्ति के साथ दीपावली। समाज और सरकार की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर के मलिन बस्तियों में रहने वाले बच्चों के सेवार्थ सेवाकार्य करने वाली संस्था “अपना ट्रस्ट” ने इस दिवाली को अनोखी दिवाली मनाई।
संस्था के सदस्य, गोरखपुर के “टॉप स्टार्टप यूनिट बीकेसी” टीम के साथ पहुँची डोमिनगढ़ के झुग्गियों में उम्मीद का दीपक जलाने। संस्था द्वारा संचालित स्ट्रीट क्लास की संचालिका स्वेच्छा श्रीवास्तव ने बच्चों को दीपावली का महत्व बताते हुए दीपोत्सव के बारे में बताया। बीकेसी से निकुँज ने हर हाथ उम्मीद का दिया का नारा देते हुए स्ट्रीट क्लास की इस पहल की प्रशंसा की।
बच्चों से दिये जलवाते हुए उन्हें भिक्षाटन से दूरी, किताबो से दोस्ती का पाठ पढ़ाया स्वेच्छा की टीम ने। कार्यक्रम के अन्तिम में बच्चों को ब्रेकरी मिठाई देते हुए दीपावली की बधाई दी गई।