Sultanpur

सपा बसपा कांग्रेस के लिए गले की फास बनते दिख रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री जयनारायण तिवारी

सुल्तानपुर।ब्राम्हण समाज के सबसे कद्दवार नेता जय नारायण तिवारी के भाजपा मे दावेदारी से सपा बसपा कांग्रेस के नेताओ मे हडकम्प मचा दिया हैं।कौन है जय नारायण तिवारी का नाम पूर्वांचल के टाप के ब्राम्हण नेताओ मे गिना जाता है। पूर्व कैबिनेट मंत्री जयनारायण तिवारी इसौली से विधायक रह चुके है, जहां पर भाजपा का सबसे कमजोर आधार है जहां पर मोदी व योगी के लहर मे भी भाजपा नही जीत का स्वाद चख पाईं।यह वह विधानसभा है जहां पर समाजवादी व भद्र परिवार की बोलती है तूती।तो वही इसौली विधानसभा मे पूर्व कैबिनेट मंत्री जय नारायण तिवारी का बजता है डंका।वही इसौली विधानसभा मे जहां जातिवाद व वर्चस्व के लेकर विपक्षी करते है, राजनीति तो वही जय नारायण तिवारी प्यार काम दुख सुख मे लोगो के यहां पहुचकर लोगो के अन्दर बनाई है जगह। 90 के दशक से लेकर आज तक पूर्व मंत्री जय नारायण तिवारी का बोलता है सिक्का।
जय नारायण तिवारी सपा छोड़कर जहां भाजपा ज्वाइन की है तो वही सपा बसपा कांग्रेस के लिए बड़ी मुसीबत पैदा कर दिया है । जिसका कारण जिस दिन पूर्व मंत्री आदरणीय जयनारायण तिवारी का टिकट इसौली विधानसभा से मिलता है तो वहीं 12 जिलों में सपा बसपा कांग्रेस के बड़े नेताओं भाजपा में जुड़ने की पेशकश करेंगे।जहां पार्टी सर्वे मे पूर्व कैबिनेट मंत्री जय नारायण तिवारी का नाम जीतने का दावा कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!