Amethi
ओम साईं हॉस्पिटल में लगेगा निःशुल्क हृदय रोग शिविर
गौरीगंज-अमेठी(ब्यूरो)। 19 नवंबर दिन शनिवार को सुबह10 बजे से 4 बजे तक राम कृष्ण मिशन आश्रम लखनऊ द्वारा संचालित विवेकानंद पॉलिक्लिनिक व आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ डॉक्टरों का एक दल जिला मुख्यालय गौरीगंज के ओम साईं हॉस्पिटल एण्ड मैटरनिटी सेंटर में आयोजित एक हृदय रोग चिकित्सा शिविर में मरीजों की जाँच व इलाज मुफ्त करेगा। शिविर के आयोजक डॉ एस एम सिंह व मनीषा सिंह ने बताया कि शिविर का उद्देश्य जनसेवा व हृदय रोग के मरीजों को जिला मुख्यालय पर ही जांच, सलाह व इलाज की व्यवस्था कराना है। उन्होंने आम जन मानस से शिविर में पहुंच कर इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है।