Rampur

M.A.J.U में पाँच दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम का आयोजन 16 से 20 जुलाई तक

रामपुर।मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में “प्रत्यायन तंत्र से परिचय,NAAC/NBA का दृष्टिकोण”(Introduction to Accreditation Mechanism-NAAC/NBA Approach) शीर्षक पर पांच दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम(फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम)का आयोजन किया जाएगा।
मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में Internal Quality Pressure Cell (IQAC) तथा फैक्लटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के द्वारा पांच दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन 16 से 20 जुलाई को किया जा रहा है इस पांच दिवसीय FDP का शीर्षक”इंट्रोडक्शन टू एफरीडिटेशन मैकेनिज़्म – NAAC/NBA एप्रोच”है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षको को NAAC तथा NBA के मूल्यों से अवगत कराना तथा शिक्षा के क्षेत्र की नई रणनीति एंव तकनीक पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालना है।इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रसिद्ध विश्वविद्यालयो के मुख्य अतिथि प्रवक्ता रहेंगे।इसके अंतर्गत अतिथि प्रवक्ता के रूप में डॉक्टर एमएम सूफियान बेग तथा डॉ अब्दुल बकी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से डॉक्टर फरहान अहमद किदवई एवं डॉक्टर आफताब आलम जामिया मिल्लिया इस्लामिया से उपस्थित रहेंगे।इसके साथ ही अतिथि प्रवक्ता डॉ नंदिता देव शिशु राम दास कॉलेज वेस्ट बंगाल से डॉक्टर नईम उर रहमान किदवई, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ से तथा डॉ अर्पण मंडल,NITTR कोलकाता से डॉ बीएस पाबला
NITTR चंडीगढ़ आदि से भी उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद सुल्तान खान रहेंगे जबकि कार्यक्रम के माननीय अतिथि डॉ मिर्जा मोहम्मद सुफियान बेग अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से रहेंगे।इस पांच दिवसीय कार्यक्रम के आयोजक डॉ राजेश यादव तथा इंजीनियर अब्दुल अहद है,जबकि ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री इंजीनियर यासिर खान तथा डॉक्टर अहमद अब्दुल रहमान है।सह ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी इंजीनियर हारिस रऊफ तथा सना परवीन हैं।इसके साथ ही एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर अकबर मसूद,मोहम्मद आरिफ खान,साजिद अली खान,मोहम्मद कलीम,डॉ गुलरेज़ निजामी,डॉ पुलकित अग्रवाल,मोहम्मद ज़ीशान खान तथा मोहम्मद साइम एडवाइज़री पैनल के सदस्य हैं।कार्यक्रम का आयोजन गूगलमीट तथा यूट्यूब लाइव पर 16 जुलाई को प्रातः 10:30 बजे से होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!