Amethi

मयंकेश्वर शरण सिंह ने किया तीन दिवसीय अमेठी महोत्सव का समापन

राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने महोत्सव में टूलकिट का किया वितरण

अमेठी(ब्यूरो)। श्री रणंजय इंटर कॉलेज ग्राउंड गौरीगंज में आयोजित तीन दिवसीय अमेठी महोत्सव-2023 का अंतिम दिन विविध कार्यक्रमों के साथ रविवार की शाम समापन हुआ। महोत्सव के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि रहे राज्यमंत्री संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश मयंकेश्वर शरण सिंह ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों एवं सूचना विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत 30 लाभार्थियों को टूलकिट का वितरण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, पूर्व मंत्री जंगबहादुर सिंह, जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक डा. इलामारन जी., मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, मुख्य विकास अधिकारी सुल्तानपुर अंकुर कौशिक, ब्लाक प्रमुख तिलोई प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे। वही महोत्सव में आए लोगों ने खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में खादी से बने उत्पादों एवं अन्य उत्पादों की जमकर खरीदारी की एवं प्रदर्शनी का लुफ्त उठाया। जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी महेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि खादी प्रदर्शनी में अब तक स्टाल धारकों द्वारा रुपए 17 लाख की बिक्री की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग की प्रदर्शनी अभी 30 मार्च 2023 तक निरंतर चलेगी। इसके साथ ही महोत्सव में आये कलाकार अब्दुल सत्तार द्वारा गजल, राकेश श्रीवास्तव द्वारा जादू, संतोष उपाध्याय द्वारा लोकगायन, निजामी बंधु द्वारा कव्वाली/सूफी नाइट तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया गया। वही महोत्सव में फूड जोन, सेल्फी पाइंट, शॉपिंग जोन, विभिन्न स्टॉल लगाए गए थे जिनका जन सामान्य ने भरपूर लुफ्त उठाया। महोत्सव में आए हुए जन सामान्य को सूचना विभाग द्वारा शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रचार साहित्य का वितरण किया गया। समापन के अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, वरिष्ठ नागरिकों, पत्रकार बन्धुओं एवं समस्त जनपदवासियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रमेश सिंह ने किया। महोत्सव में जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, शिक्षाविद जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी “मनीषी”, पर्यटन सूचना अधिकारी मोहम्मद मकबूल, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी महेंद्र कुमार मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी, सूचना अधिकारी शिवदर्शन यादव, उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र आराधना राज सहित अन्य संबंधित अधिकारी, मीडिया बन्धु व भारी संख्या में जन सामान्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!