तिलोई से पांचवीं बार जीते मयंकेश्वर
तिलोई -अमेठी(संवाददाता )। 178 तिलोई विधानसभा 2022 का चुनाव भाजपा प्रत्याशी मयंकेश्वर शरण सिंह अपने प्रतिद्वंदी सपा के मोहम्मद नईम को 278 37 वोटों से हराकर तिलोई राजघराने की प्रतिष्ठा को बरकरार रखा । भाजपा प्रत्याशी मयंकेश्वर शरण सिंह को 99307 वोट मिले जबकि सपा प्रत्याशी मोहम्मद नईम को 71470 व कांग्रेस के प्रदीप सिंघल तीसरे नंबर पर खिसक गए उन्हें मात्र 21904 ही वोट मिल सके । इस तरह से भाजपा प्रत्याशी ने सपा को 27837 वोटों से हराकर जीत दर्ज की। तिलोई में राजा है तो सब मुमकिन है ,यह कहावत चरितार्थ हुई । राजा मयंकेश्वर शरण सिंह पांचवीं बार विधानसभा पहुंचे हैं जबकि यह उनकी लगातार दूसरी जीत है। उनकी विजयश्री को लेकर तिलोई में जश्न का माहौल है। एक हफ्ता पहले तिलोई विधानसभा में होली खेली जा रही है। हजारों की संख्या में हुजूम राजभवन के आस पास इकट्ठा है और राजा जिंदाबाद ,योगी जिंदाबाद के खूब नारे लगे। क्षेत्र के सिंहपुर, बहादुरपुर और तिलोई विकास खंडों के गांवों के हजारों की संख्या में कार्यकर्ता टोलियां बनाकर भाजपा का झंडा लहराते भाजपा जिंदाबाद ,शेरे बबर राजा जिंदाबाद के लगातार नारे लगते राजभवन पहुंच गए । विधायक राजा मयंकेश्वर शरण सिंह ने कार्यकर्ताओं अभिवादन स्वीकार कर उन्हें जीत बधाई दी।
सिंहपुर ब्लाक के ग्राम सभा कोंची से बुलडोजर पर बैठकर लोग जश्न मनाते हुए बाबा बुलडोजर जिंदाबाद राजा साहब जिंदाबाद के नारे लगाते राजभवन पहुंच गए। दोपहर 3:00 बजे से यहां लगातार आतिशबाजी हो रही थी। जीत की खुशी में लोग एक दूसरे को मिठाईयां खिलाते रहे । देर शाम तक राजभवन में लड्डुओं का वितरण होता रहा।