गांव गांव कांग्रेस की निकली पदयात्रा
लोगों में प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा की बाटी हैंड बिल
मोतिगरपुर,सुल्तानपुर(ब्यूरो) । बुधवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकलकर यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी द्वारा की गई जनहित की प्रतिज्ञा का हैंड बिल लोगों में बांटा यात्रा मोतिगरपुर पहुंचने पर सभा कर कांग्रेस सरकार में किए गए जनकल्याणकारी कारों का बखान किया।
बुधवार को कांग्रेस की पदयात्रा मलिकपुर बखरा से शुरू हुई दर्जनो की संख्या में कार्यकर्ता ने वाहन पर लाउडस्पीकर से पार्टी की रीतियों नीतियों का बखान कर पैदल यात्रा अहिरौली, गोरसारी, अहदा, चौहानपुर खरकपुर पहु होते हुए मोतिगरपुर बाजार पहुंची जहां लोगों की भीड़ के चलते नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गई श्री राणा ने कहा राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने जनहित में जो प्रतिज्ञा ली है पार्टी की सरकार बनते ही राजस्थान और छत्तीसगढ़ की तरह पूरी होगी। कांग्रेस ने किसान ,नौजवान, महिलाओं को सम्मान दिया है और जनहित में कार्य किया है। यात्रा में ब्लॉक अध्यक्ष राहुल मिश्रा, जय प्रकाश पाठक, आशुतोष मिश्र, प्रभूनाथ तिवारी, जेठू पांडे, इरफान खान, सभाजीत यादव, प्रधान अमित सिंह,रगीले, पवन शुक्ल ,वीर बिक्रम सिंह, सूबेदार यादव , कुलदीप सिंह,विनय गोस्वामी, आदि रहे।