Sultanpur

सांसद का मिशन एक,फायदे अनेक, पौध के जरिए हरियाली का सपना संजोए हैं सांसद

सांसद का वर्तमान में भविष्य का सपना

नगर क्षेत्र को हरा-भरा देखना चाहती हैं सांसद

सांसद ने की जनसहभागिता की अपील

मिल रहा अपार जनसमर्थन

सुलतानपुर(विनोद पाठक)। सांसद मेनका गांधी का मिशन एक है, लेकिन उसके फायदे अनेक है, जो अभियान सांसद लेकर चल रही हैं और जन समर्थन मिल रहा है, उससे निश्चित तौर पर सांसद का उद्देश भी पूरा होगा। साथ ही आने वाली पीढी का जीवन बेहतर भी रहेगा। ऐसा ही कुछ सपना सांसद ने नगर क्षेत्र के नागरिकों के लिए पाल कर रखा ही नही है, बल्कि “अमली जमा” पहनाने की पुर जोर कोशिश की है, काबिले तारीफ है।


सांसद मेनका संजय गांधी ने जो सपना संजोग के रखा है,नगर क्षेत्र में हरियाली लाने की। नगर क्षेत्र की सड़कें, गली-मोहल्ले कैसे हरे भरे दिखेंगे, वर्तमान में भविष्य का सपने की परिकल्पना ही नहीं की है, बल्कि उस पर “अमलीजामा” पहनाने के लिए तगड़ी कवायद भी की है। केंद्र सरकार के नौ साल बेमिसाल योजनाओं को गिनाने के साथ-साथ नगर क्षेत्र में पौधरोपण के जरिए हरियाली लाने की। नगर क्षेत्र कैसे हरा भरा दिखेगा, इसके लिए खाका तैयार किया है। रणनीति बनाई है कि मिशन पूरा हो। इसके लिए सांसद ने एक नए रास्ते की तलाश की है, जो काबिले तारीफ है। उद्देश्य तो पौध लगाने की है। पौध के जरिए वर्तमान और नई पीढ़ी को कितने प्रकार के लाभ मिलेंगे, उसे भी बताने में अपने अभियान में कोई चूक नहीं करती हैं। नगर पालिका क्षेत्र की सड़कें, गली,मोहल्ले पौध लगने से कितने हरे भरे होंगे,कितनी हरियाली दिखेगी, वर्षा में पौध कितने सहायक होते हैं, पर्यावरण कितना शुद्ध रहता है, आने वाली नई पीढ़ी को पौध लगने से कितने प्रकार के फायदे पहुंचेंगे, इसके भी तरीके सांसद जी बता रही हैं और जनसमर्थन भी मिल रहा है। नगर क्षेत्र में केन्द्र की योजनाओं को बताने के साथ ही साथ नगर क्षेत्र के, संभ्रांत नागरिक, साहित्यकार,पत्रकार, चिकित्सक, समाजसेवी संगठन, शिक्षक, कर्मचारी,अधिकारी इत्यादि से अभी कुछ दिन पहले आईं सांसद मिली। जिसमे सांसद को भरपूर समर्थन भी मिला और मिल भी रहा है। इन सब के साथ पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से भी सहयोग की अपील की। जिससे उद्देश्य की पूर्ति हो। सांसद के इस अभियान में लगभग सब के सब ने मदद का भरोसा भी दिया है। सांसद ने बताया कि पौध लगने से आने वाले समय मे तापमान भी मेंटेन होगा।इसके साथ ही जल संचयन पर भी सांसद का फोकस चल रहा है। जिससे वाटर लेवल भी बरकरार रहे और आने वाले समय मे जल का संकट न पैदा हो। यह तभी संभव है, जब सब का समर्थन मिले और सब अपनी जिम्मेदारी समझें। यदि सांसद मेनका गांधी का यह सपना जो देखी है, पूरा होगा तो निश्चित रूप से नगर क्षेत्र के निवासियों के लिए, उनके आने वाली पीढ़ियों के लिए “रामाबाण” साबित होगा। बशर्ते लोग ईमानदारी से अपना कार्य और दायित्व समझ के कार्य करें।

इनसेट

सांसद मेनका गांधी नगर क्षेत्र में हरियाली के लिए पूरी तरह से लगी हैं। नगर क्षेत्र को जाम से मुक्त कराने के लिए नगर क्षेत्र की सड़कें चौड़ी करवाई। इस दौरान वर्षों पहले लगे पुराने पेड़-पौधे काटे गए। इसकी पूर्ति का सांसद ने पूरा ख्याल रखा। सड़क के बीच में डिवाइडर बनवाई। उस पर पौध लगवाने का कार्य किया। खुद पौध रोपित की। पौधों की देखभाल भी उनके स्तर से चल रहा है। गर्मी के मौसम में पौधों की सिंचाई हुई। पौध संरक्षित हुए, लगे पौध जो सूखे,फिर से लगवाए गए और लग भी रहे हैं। अब वही पौध वृक्ष का आकार ले रहे हैं। हरियाली भी दिख रही है। आने वाले समय में राहगीरों को गर्मी से राहत भी मिलेगी। यह है सांसद का वर्तमान में भविष्य का सपना। सांसद के देखे गए सपनों में चारचांद लगाते हैं, उनके प्रतिनिधि रणजीत कुमार जो सांसद के विकास कार्यों की देखभाल करते हैं। सांसद प्रतिनिधि की निगाह सांसद के किये गए विकास कार्यों पर रहती है, गुणवत्ता की परख कर उसे बखूभी निभाते भी हैं। गुणवत्ता की परख स्थलीय सत्यापन कर ही करते हैं, उसमें न कोई अपना न कोई पराया। चपेट में आने के बाद छोड़ते भी नहीं हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!