Uttar Pradesh

यूपी विधानसभा चुनाव का पांचवां चरण : 12 जिलों की 61 सीटों के लिए आज जारी होगा नोटिफिकेशन

लखनऊ।उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पांचवें चरण के मतदान के लिए मंगलवार को अधिसूचना (नोटिफिकेशन) जारी होगी। इसी के साथ पांचवें चरण के 12 जिलों अमेठी, रायबरेली, सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती व गोंडा की 61 विधान सभा सीटों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस चरण की 61 विधान सभा सीटों में 13 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।

 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि पांच जनवरी को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार पांचवें चरण में कुल 2,24,77,494 (दो करोड़ चौबीस लाख सतहत्तर हजार चार सौ चौरानबे) मतदाता हैं। इसमें 1,19,80,571 पुरुष, 1,04,95,171 महिला व 1752 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक निर्धारित किया गया है।

घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार पांचवें चरण के नामांकन की अंतिम तारीख आठ फरवरी है। नामांकन की जांच नौ फरवरी और 11 फरवरी को नाम वापसी की अंतिम तारीख निर्धारित की गयी है। पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी (रविवार) को होगा। उन्होंने बताया कि प्रत्याशी सुविधा वेब पोर्टल के माध्यम से अपना आनलाइन आवेदन कर आवेदन पत्र की कापी रिटर्निंग आफिसर के समक्ष जमा कर सकते हैं। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत नामांकन के समय किसी भी प्रत्याशी को जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी।
पांचवें चरण की विधान सभा सीटें : तिलोई, सलोन (सुरक्षित), जगदीशपुर (सुरक्षित), गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुलतानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर (सुरक्षित), चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज (सुरक्षित), कुंडा, विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज, सिराथू, मंझनपुर (सुरक्षित), चायल, फाफामऊ, सोरावं (सुरक्षित), फूलपुर, प्रतापपुर, हंडिया, मेजा, करछना, इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, बारा (सुरक्षित), कोरांव (सुरक्षित), कुर्सी, राम नगर, बाराबंकी, जैदपुर (सुरक्षित), दरियाबाद, रुदौली, हैदरगढ़ (सुरक्षित), मिल्कीपुर (सुरक्षित), बीकापुर, अयोध्या, गोसाईगंज, बलहा (सुरक्षित), नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज, भिनगा, श्रावस्ती, मेहनौन, गोंडा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर (सुरक्षित) व गौरा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!