Sultanpur

सपा में अब “रार” खत्म,पार्टी ने देखा पूर्व सांसद में दम

सिटिंग विधायक अबरार का कटा टिकट

पार्टी हाईकमान ने इसौली से मोहम्मद ताहिर खां को बनाया प्रत्याशी

पूर्व सांसद के पैतृक आवास पर बधाई देने वालों का लगा तांता

सुल्तानपुर(विनोद पाठक)। आखिरकार सपा हाईकमान ने लंबे इंतजार के बाद जिले की इसौली विधानसभा सीट पर अपना पत्ता खोला। सेटिंग विधायक अबरार अहमद का टिकट काटकर पूर्व सांसद मोहम्मद ताहिर को प्रत्याशी घोषित किया है। पूर्व सांसद मोहम्मद ताहिर खान को इसौली से सपा का प्रत्याशी बनाए जाने पर समूचे इलाके में खुशी की लहर है। मोहम्मद ताहिर खान के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
गौरतलब हो कि सपा हाईकमान ने जिले की पांचो विधानसभा सीटों में से चार विधान सभा सीट सदर, सुल्तानपुर, लंभुआ, कादीपुर सुरक्षित पर एक सप्ताह पहले ही प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी। इसौली ही एक ऐसी सीट रही, जिस पर पेच फंसा हुआ था। यहां पर अबरार अहमद दो बार से सपा के विधायक हैं। पर, पार्टी सहित क्षेत्र में बहुत विरोध भी है। एक मुद्दे पर विधायक अबरार अहमद से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जब नाराज हुए तो टिकट चाहने वालों से आवेदन मांगने का फरमान जारी कर दिया। हाईकमान से झंडी मिलने पर यहां पर टिकट के आवेदकों की लंबी फेहरिस्त रही। इसौली विधानसभा क्षेत्र से जिन नेताओं ने पार्टी से टिकट मांग रखा था, उनकी क्षेत्र में अपनी अलग अलग पकड़ रही। जिसकी वजह से पार्टी के लिए यह सीट “टेक्निकल” बन गई थी, लेकिन मंगलवार की दोपहर बाद जब सपा हाईकमान ने लिस्ट कुछ विधानसभा क्षेत्रों की जारी की तो उसमें इसौली का नाम भी शामिल रहा है। इसौली विधानसभा सीट पर जिले के चर्चित नेता एवं पूर्व सांसद मोहम्मद ताहिर खां को पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया। सोशल मीडिया पर जैसे ही इसौली से मोहम्मद ताहिर खान का टिकट फाइनल हुआ तो बधाई देने वालों का मोहम्मद ताहिर खां के पैतृक गांव बेचू का का पुरवा मजरे पांचोपीरन में तांता लग गया। यहां पर पूर्व सांसद के पिता और उनके दो भाई सोनू और फुरकान पहुंच रहे नेताओं, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को बधाई देते रहे। साथी खुशी का इजहार मिठाई खिलाकर करते रहे।

 

पूर्व सांसद मोहम्मद ताहिर खान 2004 से 2009 तक सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान मोहम्मद ताहिर खान समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे। तब से समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के लिए लगे हुए हुए हैं। पूर्व सांसद मोहम्मद ताहिर खान पार्टी को मजबूत करने के साथ-साथ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का भी भरपूर ख्याल रखा। यही वजह है कि सारे पदाधिकारी, कार्यकर्ता इनकी टिकट की पैरवी में हाईकमान के पास लगे रहे।

 

पूर्व सांसद मोहम्मद ताहिर खान पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं का भी खयाल रखा। पार्टी की अधिकांश मीटिंग में नाश्ते पानी की व्यवस्था पूर्व सांसद की ओर से की जाती रही। यही नहीं सुपर मार्केट स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर गर्मी से राहत दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के लिए पूर्व सांसद ने दो (एसी) भी लगवा रखी है, ताकि उमस भरी गर्मी से कार्यालय में पहुंचे पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को राहत मिल सके।

 

पूर्व सांसद मोहम्मद ताहिर खान जिले से पहली बार सदर जयसिंहपुर सीट से 2002 में विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। लेकिन इन्हें विधान सभा के चुनाव में सफलता नहीं मिली। 2004 में बसपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा तो कांग्रेस के दिग्गज नेता कैप्टन सतीश शर्मा को हराकर लोकसभा पहुंचे। 2009 का लोकसभा चुनाव बसपा से ही लड़े, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया। बावजूद इसके करीब दो लाख सात हजार मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। बसपा से 2012 में सुलतानपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़े। लेकिन पूर्व विधायक अनूप संडा से मामूली अंतर से चुनाव हार गए। कुल मिलाकर ताहिर खान जिले में चार और गैर जनपद में एक लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। चुनाव में हार जीत लगी रहती है, लेकिन पूर्व सांसद मोहम्मद ताहिर खान के “शोहरत” में कमी नहीं आई। यही वजह है कि आज भी जिले की जनता के दिलों पर मोहम्मद ताहिर खान राज करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!