Amethi

48 घण्टे में लूट का खुलासा, दो गिरफ्तार

लूट के रुपये 7500/- नकद, 01 तमंचा 01 कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद

अमेठी(ब्यूरो) अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को निरीक्षक पारसनाथ यादव थाना मुंशीगंज मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर लूट के 02 अभियुक्तों सत्यम सिंह उर्फ अखिलेश सिंह पुत्र विन्ध्याबक्स सिंह निवासी ग्राम उलरा थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 18 वर्ष व अंकित यादव पुत्र श्यामलाल यादव निवासी ग्राम मुड़ियापुर थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी उम्र करीब 18 वर्ष को एसआर अकेडमी उलरा के पास से 11:15 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया एवं 02 अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर भाग गये । तलाशी से अभियुक्त सत्यम सिंह उर्फ अखिलेश सिंह के कब्जे से 01 तमंचा 01 जिंदा कारतूस, रुपये 4000/- नकद व वादी मुकदमा का आधार कार्ड एवं अभियुक्त अंकित के कब्जे से रुपये 3500/- नकद बरामद हुआ । अभियुक्तों के कब्जे से बरामद मोटरसाइकिल सं0 यूपी 44 एएफ 7784 (डिस्कवर) के कागज मांगने पर दिखा न सके ।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि “जो दो लोग भाग गये हैं उनके एक का नाम सचिन सिंह उर्फ प्रियांश सिंह पुत्र सुशील सिंह निवासी ग्राम धरौली थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी व दूसरे का नाम रामकुमार पुत्र छोटेलाल निवासी पूरे शिवगुलाम मौजा भदौली थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी स्थायी पता ग्राम केशवपुर मजरे रेसी थाना जामो जनपद अमेठी है । हम दोनों लोगों ने एवं भागे हुए हमारे दोनों साथी ने साथ मिलकर 14 अगस्त को अड़ारु जाने वाले रोड पर एक व्यक्ति से तमंचा सटाकर रुपये 1 लाख 75 हज़ार लूट लिया था तथा आपस में बाट लिया था जो रुपये बरामद हुए हैं उसी लूट के हैं । लूट के समय आधार कार्ड व चाभी का गुच्छा भी निकाल लिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!