Gorakhpur
ईओ के निधन से नगर में शोक

चौरी चौरा/गोरखपुर। नगर पंचायत चौरी चौरा की अधिशासी अधिकारी अम्बिका सिंह का आज सोमवार को असामयिक निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं।उनका इलाज शहर के पैनेशिया अस्पताल में चल रहा था।सोमवार को दिन में 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की सूचना सुमते ही नगर अध्यक्ष सन्नी जायसवाल एवम सभासद हरिशंकर प्रसाद सहित सभी सभासदों व कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करने और इस दुःख की घड़ी में परिवार को सम्बल प्रदान करने के लिए प्रार्थना किया।