Sultanpur

सबका साथ-सबका विकास के फार्मूले पर चुनाव लड़कर जीत हासिल करेगें : शैलेन्द्र प्रताप सिंह

सुलतानपुर(ब्यूरो)।सुल्तानपुर-अमेठी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य के
भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने आज अंतिम दिन कलेक्ट्रेट जाकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।इसके पूर्व भाजपा के एमएलसी प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.आर.ए.वर्मा की अगुवाई व भाजपा प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी शंकर गिरि की उपस्थित में सुपर मार्केट स्थित पं.दीनदयाल उपाध्याय,डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी,डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने सुपर मार्केट में नामांकन सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट किया।उन्होंने कहा हम सबका साथ-सबका विकास के फार्मूले पर विधान परिषद का चुनाव लड़ेगे और जनप्रतिनिधियों का विश्वास जीतकर विजय हासिल करेंगे।शैलेन्द्र सिंह ने कहा विधान परिषद का चुनाव अति महत्वपूर्ण होता है।और मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास भी है कि 9 अप्रैल को होने वाले एमएलसी चुनाव में भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ताओं, समर्थकों व शुभचिंतकों के आशीर्वाद और सहयोग से बड़ी जीत हासिल होगी।नामांकन सभा को भाजपा के प्रदेश मंत्री शंकर गिरी भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आर.ए. वर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजय सिंह विधायक सीताराम वर्मा ने भी संबोधित किया।आज कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह, अर्जुन सिंह,डॉ सीताशरण त्रिपाठी,पूर्व जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू,ओमप्रकाश पांडे बजरंगी,रामचंद्र मिश्रा,सहकारी बैंक अध्यक्ष विजय मिश्रा,विजय सिंह रघुवंशी,महामंत्री घनश्याम चौहान,विजय त्रिपाठी,संदीप सिंह धर्मेंद्र कुमार,गांधी सिंह,चंद्रमौलि सिंह,बॉबी सिंह,अरुण द्विवेदी, रामचंद्र दुबे,वीरेंद्र शर्मा,अजय पांडे, वेद प्रकाश चैंपियन सहित भाजपा के जिला पदाधिकारी व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।आज नामांकन कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों में अमेठी के जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला,भदैंया प्रमुख राजेंद्र वर्मा,बल्दीराय प्रमुख शिव कुमार सिंह,जगदीशपुर प्रमुख राकेश विक्रम सिंह, कुड़वार प्रमुख प्रतिनिधि बबलू सिंह,करौंदी कला प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश मिश्रा, लंभुआ प्रमुख कुंवर बहादुर सिंह, भादर प्रमुख प्रवीन सिंह, मोतिगरपुर प्रमुख चंद्र प्रताप सिंह, तिलोई प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह मुन्ना सहित सैकड़ों प्रधान, डीडीसी,बीडीसी,सभासद शामिल हुए हैं।सुल्तानपुर अमेठी विधान परिषद सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 3893 है।जिसमें सुल्तानपुर के 2219 तो अमेठी के 1674 मतदाता शामिल है। विधान परिषद चुनाव में लोकसभा सदस्य विधान सभा सदस्य नगर पालिका व नगर पंचायतों के अध्यक्ष व सदस्य जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान को विधान परिषद मतदाता सूची में शामिल किया गया है।सुल्तानपुर में 15 अमेठी के 13 मतदान केंद्रों समेत 28 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां पर 9 अप्रैल को जनप्रतिनिधियों के द्वारा मतदान किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!