मीडिया कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

पुलिस की लापरवाही पर पत्रकारों ने जताया विरोध
पूरनपुर(संवाददाता)।अस्पताल में मारपीट की कवरेज कर रहे मीडिया कर्मी के साथ पुलिसकर्मियों ने अभद्रता की थी। मनमानी करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ मीडिया कर्मी लामबंद हो गए।उन्होंने एसडीएम,सीओ से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।दो दिन बाद भी कार्रवाई न किए जाने से खफा पत्रकारों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।नारेबाजी करते हुए पत्रकारों ने प्रदर्शन भी किया।
18 मार्च की रात अस्पताल में दो पक्षों के बीच हो रही मारपीट की कवरेज करने पहुंचे मीडिया कर्मी नाजिम खान के साथ कोतवाली के पुलिसकर्मियों ने अभद्रता की थी। मीडिया कर्मी को जानने के बाद भी पुलिसकर्मियों द्वारा बदतमीजी किए जाने अन्य पत्रकारों में नाराजगी पनप गई। लगभग आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्रकारों ने एसडीएम और सीईओ को पत्र देकर शिकायत की थी और कार्रवाई की मांग की थी। आश्वासन के बाद भी पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही नहीं की गई। इस पर सोमवार को पत्रकार फिर कोतवाली पहुंचे और वहां मौजूद सीओ वीरेंद्र विक्रम से बात की। सीओ ने मामले में जांच किए जाने की बात कह कर फिर टरका दिया। पुलिस के इस बुलबुल रवैया को लेकर पत्रकारों ने कोतवाली में ही नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। हाथों में काली पट्टी बांधकर पत्रकारों ने पुलिस लापरवाही का विरोध भी जताया। वार्ता के दौरान सीओ ने पत्रकारों से पुलिस के खिलाफ खबर चलाने पर नाराजगी जाहिर की। इस पर पत्रकारों ने कहा पीड़ित को न्याय दिलाने और सच दिखाना ध्येय है। सच दिखाने से पुलिस उन्हें नहीं रोक सकती। सीओ वीरेंद्र विक्रम ने बताया कि पत्रकार की ओर से मिली तहरीर के मामले में जांच की जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।पत्रकार से अभद्रता मामले की जानकारी लगते ही अन्नदाता किसान यूनियन के बलजिंदर सिंह और जिला अध्यक्ष मनप्रीत सिंह कोतवाली पहुंचे। उन्होंने पुलिस कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ अभद्रता किए जाने की निंदा की। उन्होंने कहा कि पुलिस चौथे स्तंभ के अधिकारों का हनन कर रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा निष्पक्ष कार्यवाही न होने पर संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।
—————————————-