हमेशा लड़ता रहूँगा पंचायत प्रतिनिधियों के स्वाभिमान की लड़ाई: शैलेन्द्र सिंह
सुलतानपुर(विनोद पाठक)। सुलतानपुर-अमेठी जनपद के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता, आप के मान, सम्मान, स्वाभिमान की रक्षा के लिए मैंने पहले भी संघर्ष किया है, जीवन की अंतिम सांस तक संघर्ष करूंगा। मैंने अपने सार्वजनिक जीवन में आप लोगों की ताकत के दम पर ही राजनैतिक लड़ाई लड़ी है और जीत हासिल किया है। अगर आप लोगों का आशीर्वाद फिर से मिलता है तो मैं विश्वास दिलाने आया हूं कि आप के मान, सम्मान, स्वाभिमान को किसी भी स्तर पर ठेस नहीं लगने दूंगा। यह बातें विधान परिषद चुनाव में भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने नगर पालिका परिषद के सभासदों की ओर से आयोजित एक बैठक में कही। श्री सिंह ने कहा कि मैंने अपने राजनीतिक जीवन में हमेशा सुचिता, ईमानदारी को अपनाया है और इस चुनाव में आप लोगों का प्यार आशीर्वाद मुझे फिर से मिलता है तो मैं भरोसा दिलाता हूं जिले की राजनीति राजनैतिक शुचिता और ईमानदारी को जिंदा रखूंगा। “गैर परों से उड़ सकते हो केवल कुछ दीवारों तक, अंबर में तो वही उड़ेंगे जिनके अपने ‘पर’ होंगे”। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ संतोष सिंह व संचालन रमेश सिंह टिन्नू ने किया। इस अवसर पर सभासद पवन सोनकर, अमोल बाजपेई, मोहम्मद सज्जाद खान, प्रवीण मिश्र, राजदेव शुक्ला आदि उपस्थित रहे। उधर अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना में भी भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात कर चुनाव में समर्थन की अपील की।