Amethi
अग्नि कांड से पीड़ितों के प्रति स्मृति गंभीर

अमेठी(ब्यूरो)। अमेठी जिले से जा रही अग्निकांड की खबरों से चिंतित अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जिलाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को अग्नि पीड़ितों के बारे में हाल-चाल लेने के दिए निर्देश।
उन्होंने कहा कि अग्नि पीड़ितों को शासन द्वारा निर्धारित सहायता राशि, बीमा तथा अन्य सहायता के संबंध में शीघ्र अतिशीघ्र कागजी कार्यवाही पूर्ण कराई जाय। जनपद में अग्नि कांड से पीड़ित व्यक्तियों को राशन, खाने पीने की सामग्री, कपड़े, बर्तन इत्यादि सामग्री के बारे में उन्हें अवगत कराया जाए, जिससे उनके द्वारा अग्नि कांड से पीड़ित व्यक्तियों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जा सके।