Uttar Pradesh

आरोप: दबंगों की वजह से अपने ही मकान पर छत नहीं डलवा पा रहा पीड़ित

थाने मे लगाई गुहार

महसी-बहराइच(एलएन त्रिवेदी)। थाना बौंडी अंतर्गत ग्राम पंचायत राजा रेहुवा के सगरा निवासी दुखीराम उर्फ जलमगन ने बौंडी थाने पर लिखित सूचना देकर बताया कि राजा रेहुवा स्थित गाटा संख्या 356 का आधा भाग (पूर्वी भाग) उसकी मां पार्वती के नाम बैनामा है इस भूमि पर गांव के ही ललन पुत्र ओरी से न्यायालय में वाद विचाराधीन है। जबकि इसी गाटे का शेष भाग जो कि पश्चिम की ओर है जो दुखीराम उर्फ जलमगन व उसके भाई पंचम के नाम बैनामा है और अविवादित है। दुखीराम उर्फ जलमगन का आरोप है कि उक्त भूमि पर 15 वर्ष पहले उसने मकान बनवाया था। दो दिन पूर्व टीनशेड हटा कर उस पर छत डलवाने के लिए कार्य शुरू करवाया लेकिन मंगलवार की सुबह दबंगों ने उसे गाली देकर निर्माण कार्य करने पर जान से मार देने की धमकी दी। पीड़ित का कहना है कि उसका निर्माण कार्य विधि संगत है। जबकि दबंगों द्वारा मकान निर्माण रोका जाना विधि विरुद्ध है। एसओ बौंडी गणनाथ प्रसाद ने बताया कि मामला राजस्व से संबंधित है। दोनों पक्षों से प्रेम व मंशाराम का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!