Basti

पत्रकारों के स्वाभिमान से कोई समझौता नही होगा- संजय द्विवेदी

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील खलीलाबाद इकाई की विचार गोष्ठी सम्पन्न

 

बस्ती(रुबल कमलापुरी/ब्यूरों)। सेमरियावां संतकबीरनगर सोमवार को स्थानीय ब्लाक सभागार में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील खलीलाबाद इकाई के तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला एवं विचार गोष्ठी “ग्रामीण पत्रकारों की चुनौतियां एवं उनके दायित्व” विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष इन्द्रजीत शुक्ला तथा संचालन तहसील अध्यक्ष मुहम्मद अदनान ने किया। इस दौरान मंडलाध्यक्ष डा. संजय द्विवेदी ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है। पत्रकारों के मान सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। पत्रकारों के साथ जब भी कोई अन्याय हुआ तो संगठन ने संघर्ष किया है। समूह में ताकत होती है। इसलिए पत्रकारों में एकता को मजबूत होना चाहिए। क्षेत्र में आप अपनी लेखनी, व्यवहार से ऐसी छाप छोड़िए कि आप अगर इस पेशे में न भी रहें तो समाज में आपकी एक अलग पहचान बनी रहे। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष डा. संजय द्विवेदी, मण्डलीय महामंत्री महेंद्र श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष इंद्रजीत शुक्ला, प्रवक्ता सौरभ तिवारी, के.के. सिंह निर्भीक, मण्डलीय उपाध्यक्ष आफताब आलम, केडी सिद्दीकी, जफीर करखी को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर थानाध्यक्ष सर्वेश राय, उपनिरीक्षक विनोद कुमार यादव को भी अंगवस्त्र, स्मृतिचिन्ह व प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक तहसील अध्यक्ष अदनान अहमद ने अभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान सभी पत्रकार साथियों को सदस्य्ता नवीनीकरण फार्म भी भरवाया गया, और 15 जनवरी तक सभी नवीन परिचय पत्र उपलब्ध कराने की सूचना दी गयी। उत्कृष्ठ पत्रकारिता के लिए पत्रकार कमरे आलम सिद्दीकी, गंगेश्वर मिश्रा, सुभाष मणि त्रिपाठी, राजेश कुमार पाण्डेय, अरशद चौधरी, राम उजागिर पाठक, शिवलाल गौड़, डा. सतिराम गौड़, मुहम्मद परवेज अख्तर, मुहम्मद नफीस सिद्दीकी, नूर आलम सिद्दीकी, शैलेष कुमार, अतहरूल बारी, शोएब सिद्दीकी, तरीकत हुसैन सिद्दीकी, मनौव्वर हुसेन, विनोद कुमार भारद्वाज, हरिओम चौधरी, जहीर अहमद,मसरूर खान को अंगवस्त्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!