उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से दिया इस्तीफा
मुम्बई।उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से दिया इस्तीफा, विधान परिषद सदस्य पद से भी दिया इस्तीफा। फेसबुक लाइव आकर दिया इस्तीफा, जिसके बाद उद्धव ठाकरे राजभवन के लिए निकल चुके है।
फेसबुक लाइव आकर कहा
उद्धव ठाकरे ने कहा शिवसेना मुझसे कोई नही छीन सकता है।मेरे पास शिवसेना है।मैं नही चाहता की शिव सैनिकों का खून बहे, उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारे विधायक लालच में पढ़ गये। बाला साहब के लड़के को कुर्सी से नीचे उतार दिया। हमने औरंगाबाद का नाम बदला।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा पद से इस्तीफा देने की खबरों के बीच वो फेसबुक लाइव कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने एनसीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी का आभार जताया है। वहीं, राज्य सरकार द्वारा किए गए कल्याणकारी कामों के बारे में भी होने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जब संभाजीनगर का कैबिनेट में प्रस्ताव किया तब कांग्रेस और एनसीपी ने सपोर्ट किया और हमारे लोग नदारद रहे। जिनके लिए सब कुछ किया वह नाराज है, जबकि कई गरीब मातोश्री पर आकर लड़ने के लिए कह रहे है।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय मान्य है। कल बहुमत परीक्षण होगा, ऐसे में जो लोग धोखा देंगे ऐसा कहा गया वो आज भी साथ हैं। जबकि मेरे अपने नाराज होकर दूर चले गए, जो भी नाराजगी है वह मेरे सामने आकर बोलिए। लाइव के दौरान उद्धव ठाकरे ने शिव सैनिकों से आवाहन किया कि वो बागियों को मुंबई सकुशल आने दें।
भागी एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए उद्धव ने कहा कि जिन्हें शिवसेना और बालासाहेब ने बड़ा किया, उनके बेटे को ही इन लोगों ने नीचा दिखाया है। उद्धव ठाकरे ने साफ कर दिया कि मुख्यमंत्री पद छोड़ने का कोई अफसोस नहीं है। इस दौरान उन्होंने सभी से उनका साथ देने की भी अपील की, कहा कि मुझे सभी का साथ चाहिए मुझे सभी का आशीर्वाद चाहिए।
लाइव के दौरान उद्धव ने मुस्लिम समाज के लोगों का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि सीएए और एनआरसी को लेकर मुंबई में कोई हिंसक स्थिति नहीं पैदा हुई। इसके लिए मैं मुस्लिम समाज के लोगों का आभार जताता हूं। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के साथ ही उद्धव ठाकरे ने विधान परिषद की सदस्यता छोड़ने की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि वो अब फिर से शिवसेना भवन में बैठना शुरू करेंगे। उन्होंने सभी सरकारी कर्मचारियों का भी आभार जताया है।