Amethi
अवैध शराब विक्रेता पुलिस की गिरफ्त में
05 शीशी रॉयल स्टैग, 07 शीशी 8 पीएम अंग्रेजी शराब व 21 शीशी अवैध देशी शराब बरामद ।
फुरसतगंज-अमेठी। पुलिस अधीक्षक डा0 ख्याति गर्ग के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक प्रेमचन्द सिंह थाना फुरसतगंज के निकट नेतृत्व में नशा मुक्त अमेठी अभियान के अंतर्गत अपराधियों के धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को एस आई रामलाल यादव द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त तेजबहादुर यादव पुत्र स्व0 शिवबहादुर नि0 पूरे मिट्टू मजरे ब्रह्मनी थाना फुसरतगंज को कोरोना वायरस महामारी के दौरान लाकडाउन उल्लंघन कर अवैध रूप से अंग्रेजी व देशी शराब बेचते हुए 07:00 बजे शाम में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से एक झोले में 05 शीशी रॉयल स्टैग, 07 शीशी 8 पीएम अंग्रेजी शराब व 21 शीशी अवैध देशी शराब तथा शराब बेचने से प्राप्त कुल रूपया 490/ नगद बरामद हुआ ।