गन्ना किसानों के बकाए 24,485 करोड़ रूपए शीघ्र भुगतान करने के निर्देश
बस्ती( रुबल कमलापुरी ) ।उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में स्थित चीनी मिलों को जिला प्रशासन ने गन्ना किसानों के बकाए का 24485 करोड रुपए का शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिए है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिला अधिकारी आशुतोष निरंजन ने शुक्रवार को चीनी मिलों पर किसानों के गन्ना बकाया मूल्य की समीक्षा की। उन्होंने चीनी मिलों को किसानों को बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान प्राथमिकता से कराने के निर्देश दिए। सूत्रों के मुताबिक चीनी मिलों द्वारा गन्ना किसानों से 62974 करोड रूपए का गन्ना क्रय किया गया है। चीनी मिलों द्वारा इसमें से 38489 करोड़ रूपए का भुगतान कर दिया गया है। 7 चीनी मिलों पर किसानों का 24485 करोड़ों रुपए बकाया है। गन्ना किसान की आत्महत्या पर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना यूपी के मुजफ्फनगर में एक किसान ने गन्ना आपूर्ति के लिए पर्ची न मिलने के कारण गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर योगी सरकार पर गन्ना किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया। हालांकि जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने किसान की आत्महत्या के पीछे गन्ना आपूर्ति को कारण मानने से इंकार किया है। केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया इस पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।