महिला से दुष्कर्म, छेड़छाड़ का केस दर्ज
तिलोई-अमेठी। थाना मोहनगंज क्षेत्र के गांव भेलाई खुर्द में बुधवार की शाम को घास काटने गयी एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है।पीड़िता ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से दर्ज कराई है।पुलिस ने दुष्कर्म की वारदात को छेड़छाड़ में दर्जकर मामले की इतिश्री कर दिया है। थाना क्षेत्र के गांव भेलाई खुर्द की एक महिला ने पुलिस को सौंपी गयी तहरीर में लिखा है कि वह बुधवार की शाम पांच बजे गांव के किनारे घास काटने गयी थी कि पहले से ही घात लगाये बैठे गांव के ही दो युवकों द्वारा उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया गया ।पीड़िता ने पुलिस को सौंपे गये शिकायती पत्र में लिखा है कि घटना को अंजाम देने वाले लोग उसे नाले में छोड़कर किसी से शिकायत करने व मुँह खोलने पर जान से मार देने की धमकी देते हुये भाग खड़े हुये। पीड़ित महिला ने घर पहुंच कर अपने परिजनों को आपबीती सुनाई और मुकदमा दर्ज करने के लिये मोहनगंज पुलिस को लिखित तहरीर देकर दो युवकों को नामजद भी किया । पीड़िता का आरोप है कि पुलिस गुनाहगारों की मददगार बन गई है और दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध को छेड़छाड़ में दर्जकर मामले को रफादफा कर दिया है। इस सम्बन्ध में इंस्पेक्टर विश्वनाथ यादव ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की गयी जांचोपरांत छेड़छाड़ का मामला पाया गया । संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।