Amethi
व्यापार मंडल की मांग रोज खुले दुकान
अमेठी। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल अमेठी के जिलाध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने एक ज्ञापन देकर जिलाधिकारी से मांग की है कि अब हम अनलॉक दो में चल रहे हैं । अब रोस्टर के बजाय प्रत्येक दुकानदार को रात्रि कर्फ्यू औऱ साप्ताहिक बंदी को छोड़ रोज दुकानों को खोलने की अनुमति मिलनी चाहिए। उन्होंने ज्ञापन में आश्वस्त किया है कि व्यापारी शोसल डिस्टनसिंग, सैनिटाइजर व मास्क व्यवस्था के साथ ही एक समय में अधिकतम पांच ग्राहकों का दुकान में प्रवेश आदि सभी नियमों का पालन करेगा और व्यापार मंडल इसके लिए व्यापारियों को जागरूक करने का काम भी करेगा। राजेश अग्रहरि ने बताया कि जिलाधिकारी ने अविलम्ब इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए जाने की बात कही है। इस को लेकर व्यापारियों में काफी उत्साह है।