सांड से टकराकर स्विफ्ट कार पलटी
कई राहगीरों को कुचला, 1 की मौत, 8 गंभीर हालात में लखनऊ रेफर
अमेठी। सांड से टकराने के बाद स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। कार की चपेट में कई साइकिल और बाइक सवारों के साथ पैदल राहगीर भी आ गए।
अमेठी में कार ने कई लोगों को रौंद दिया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। अमेठी जिले के मुशीगंज कोतवाली क्षेत्र के एचएएल पावर हाउस के पास एक कार आवारा सांड को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। आवारा सांड से टकराने के बाद स्विफ्ट कार संख्या यू पी 36 जे 3884 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। कार की चपेट में कई साइकिल और बाइक सवारों के साथ पैदल राहगीर भी आ गए। अमेठी के मुंशीगंज में देर शाम हुए हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। हर कोई इतने बड़े हादसे के बाद मदद के लिए आगे आया और किसी न किसी तरीके से सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया गया जहां मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के संजय गांधी हॉस्पिटल में सभी घायलों का इलाज के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने 8 से 9 लोगों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। कार सवार कुड़वा निवासी प्रदीप मौर्या की स्थानीय अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है. आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को संजय गांधी अस्पताल में भर्त्ती कराया जहां उनकी पहचान उदयराज पुत्र स्वo रधुनाथ यादव निवासी शिवगंज, रानी यादव पत्नी उदय राज यादव निवासी शिवगंज, सोनू यादव पुत्र गंगाराम यादव निवासी पश्चिम दुआरा, सत्यम निवासी दुआरा के रूप में हुई. कुड़वा गांव निवासी 22 वर्षीय प्रदीप मौर्य को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र से चंद कदमों की दूरी पर हुए इस भीषण हादसे में कोतवाली पुलिस ने बड़ी बहादुरी का काम किया. समय रहते सभी घायल लोगों को अस्पताल भिजवाया गया।