अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़

05 तमंचे, 01 अर्धनिर्मित तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ 01 गिरफ्तार
तिलोई-अमेठी(संवाददाता)। जिले में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान में रविवार की भोर में एस आई ज्ञानचन्द शुक्ल थाना मोहनगंज मय हमराह व धीरेन्द्र कुमार वर्मा प्रभारी एसओजी अमेठी की टीम वांछित व देखभाल क्षेत्र के राजामऊ पुल के पास मौजूद थी। इसी समय मुखबिर से सूचना मिली कि भावापुर नहर पुलिया के पास एक बन्द ट्यूबवेल के पास बनी कोठरी में एक व्यक्ति अवैध शस्त्र बना रहा है । इस सूचना पर उक्त टीम द्वारा भावापुर नहर पुलिया के पास एक बन्द ट्यूबवेल में अवैध शस्त्र बनाते हुए अभियुक्त रवि उर्फ नूर मोहम्मद पुत्र राजबहादुर निवासी सैम्बसी थाना मोहनगंज को 04:30 बजे भोर में गिरफ्तार किया गया । मौके पर अभियुक्त के कब्जे से 03 तमंचा 315 बोर, 01 तमंचा 12 बोर, 01 अद्धी 12 बोर, 01 अर्ध निर्मित तमंचा 12 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर तथा भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण 06 अदद नाल 315 बोर, 03 अदद नाल 12 बोर, लोहे की पत्ती 10 अदद, एजेक्टर 06 अदद, लोहे की स्प्रिंग 10 अदद, फायरिंग पिन 20 अदद, स्क्रू 10 अदद, रेती, छेनी, आरी, हथौड़ा, सुम्भी, पंखी आदि बरामद हुआ ।