एक, जुलाई से शुरू होगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान – डीएम

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। 01 जुलाई से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू होगा। इस संबंध में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए माईक्रोप्लान के अनुसार कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि अभियान के दौरान ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई एंव स्वच्छता के लिए भी अभियान चलाये। उन्होंने निर्देश दिया कि संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार केस के सर्विलान्स के लिए स्वास्थ्य विभाग कार्यवाही करेगा। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा इस अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसलिए पूरे अभियान की मानीटरिंग पर्यवेक्षण, रिपोर्टिग का कार्य भी स्वास्थ्य विभाग करेगा। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में नालियों की सफाई, फाॅगिंग, छोटे हैण्डपम्पों का प्रयोग रोकना, हैण्डपम्प के पास सोकपिट का निर्माण, वाटर टैंक की सफाई, सड़को के किनारे उगी वनस्पतिया नियमित रूप से हटाना, खुले में शौच को रोकने का कार्य नगर पालिका एवं नगर पंचायत द्वारा किया जायेगा।