Basti
एसपी हेमराज मीना के नेतृत्व में पुलिस को मिली सफलता

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। एएसपी रविंद्र कुमार सिंह के निर्देशन एवं सीओ रूधौली शक्ति सिंह के पर्यवेक्षण में 10 जुआरी गिरफ्तार प्रभारी निरीक्षक मुण्डेरवा सुशील कुमार शुक्ला ने टीम के साथ किया जुआरियों को गिरफ्तार पुलिस ने जुआरियों के पास से ताश की दो गड्डी तथा फड़ से 29820 रुपये तथा तलाशी के 20880 रुपये किया बरामद । पुलिस ने रमेश कुमार ,संदीप कुमार मद्धेशिया ,दिलीप कुमार जयसवाल ,राजू कुमार, वसीउल्लाह को किया गिरफ्तार पुलिस ने धर्मराज ,राजकुमार अग्रहरि, अमन कुमार कसौधन, अर्जुन प्रसाद अग्रहरि, संजय कुमार पांडेय को भी किया गिरफ्तार करने वाली टीम में SSI श्याम मोहन त्रिपाठी, सब इंस्पेक्टर दुर्विजय,का0 धनवंत गुप्ता रहे शामिल।