Amethi
कुए मे गिरने से अधेड की मौत।
तिलोई- अमेठी। जिले के तहसील तिलोई क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा पीढी के निवासी अशोक कुमार नाई उम्र 50 वर्ष बुधवार देर शाम घर से खेत के लिये निकले थे। काफी देर हो बाद भी घर वापस नही आये तो परिजनो ने खोजबीन किया तो अशोक कुमार नाई अपने खेत के पास कुए मे गिरे पडे दिखाई पड़े ग्रामीणों की मदद से अशोक कुमार को कुए से बाहर निकाला गया तो मृत पाये गये । सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पी एम के लिये भेज दिया ।
मृतक की पत्नी कमलेशं कुमारी उम्र 48 वर्ष बेटा उमेश उर्फ टिन्कू उम्र 24 वर्ष बेटी रुचि उम्र 19 वर्ष बेटी निधि उम्र 15 वर्ष का रो रोकर बुरा हाल सूचना पर पहुचे क्षेत्रीय लेखपाल कामता प्रसाद ने मौके का जायजा लिया और तहसील को रिपोर्ट भेज दी है।