जिला मजिस्ट्रेट ने समाप्त किया ग्राम सुखदेवनगर धमनीखेड़ा का हाॅटस्पाॅट जोन
उन्नाव (ब्यूरो रिपोर्ट )।जिला मजिस्ट्रेट रवीन्द्र कुमार ने बताया कि कार्यालय के आदेश संख्या-908/बीस-जे0ए0-कोविड-19/2020 दिनांक 20 मई 2020 व कार्यालय आदेश संख्या-1080/बीस-जे0ए0-2020 दिनांक 03 जून 2020 द्वारा ग्राम सुखदेवनगर धमनीखेड़ा, ब्लाॅक बीघापुर उन्नाव में श्री नन्द किशोर पुत्र श्री चाबुल्ट के घर को जिरोइंग करते हुये तथा सुखदेवनगर धमनीखेड़ा ग्राम को सम्मिलित करते हुये दिनांक 20 मई 2020 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से दिनांक 10 जून 2020 को मध्यान्ह 12ः00 बजे तक अस्थायी रूप से सील किये जाने के आदेश पारित किये गये थे।
उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी, उन्नाव ने पत्र दिनांक 09 जून 2020 द्वारा आख्या उपलब्ध करायी गयी, जिसमें उल्लिखित किया गया है कि क्षेत्रीय आशाओं द्वारा इस जोन में लगातार भ्रमण किया जा रहा है, जिसमें 21 दिन पूरे होने पर एवं वर्तमान समय तक कोई भी केस पाॅजिटिव नहीं पाया गया है। गुह मंत्रालय भारत सरकार के आदेश संख्या-40-3/2020-डी0एम0-1(ए) दिनांक 01 मई 2020 कोविड -19 महामारी के रोकथाम के सम्बन्ध में दिनांक 03 मई 2020 को दिये गये निर्देश एवं मुख्य सचिव के पत्र संख्या-381/2020/सीएस-3 दिनांक 03 मई 2020 के क्रम मे सम्बन्धित क्षेत्र को हाॅटस्पॅाट जोन से मुक्त किया जा सकता है, जिसका समय दिनांक 10 जून 2020 को मध्यान्ह 12 बजे पूर्ण हो रहा है।जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के आदेश संख्या-40-3/2020-डी0एम0-1(ए) दिनांक 01 मई 2020 एवं मुख्य सचिव, उ0प्र0 के पत्र संख्या-381/2020/सीएस-3 दिनंाक 03 मई 2020 में दिये गये निर्देश के अनुपालन में मुख्य चिकित्साधिकारी उन्नाव द्वारा उपलब्ध करायी गयी आख्या दिनांक 09 जून 2020 के आधार पर सुखदेवनगर धमनीखेड़ा ग्राम का हाॅटस्पाॅट जोन दिनांक 10 जून 2020 को मध्यान्ह 12 बजे से समाप्त किया जाता है।