जिले में रसोइयों को अप्रैल मई माह का मिलेगा मानदेय

अमेठी। मध्याह्न भोजन योजना के जिला समन्यक अरुण त्रिपाठी ने बताया कि जनपद के विद्यालयों में बच्चों के लिए दोपहर का भोजन बनाने वाली 4344 रसोइयों को अप्रैल व मई दो माह का मानदेय भेजा जा रहा है। लाक डाउन की वजह से स्कूल बन्द हो गया जिसकी वजह से एम डी एम बनना बन्द हो गया। लाक डाउन की वजह से जनपद के सभी स्कूलों में काम करने वाली रसोइयों के परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गये हैं। प्रदेश सरकार ने लाक डाउन के समय में भी वेतन देने का आदेश दिया है जिसके क्रम में दो माह का मानदेय दिया जा रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि रसोइयों को 10 माह का मानदेय दिया जाता है। जिसके क्रम में अप्रैल मई का मानदेय देने का आदेश दिया गया है जल्द है सभी के खाते में भेज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी स्कूल खुल गए हैं औऱ आन लाइन पढ़ाई के लिए जरूरी उपाय किया गये है। नामांकित बच्चो को उनके घर पर एम डी एम भेजने की तैयारी की जा रही है। सभी 1लाख 22 हजार बच्चो को एम डी एम उनके घर पर भेजा जाएगा।