न लोन न केसीसी फिर भी खतौनी बंधक

शाखा प्रबंधक की गलती, भुगत रहा किसान
डीएम से शिकायत, जांच के आदेश
अमेठी। शाखा प्रबंधक की गलती का खामियाजा किसान को भुगतना पड़ रहा है। न लोन न केसीसी इसके बावजूद शाखा प्रबंधक की कारगुजारी से किसान की खतौनी बंधक है। शिकायत के बाद डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं। तहसील क्षेत्र के खाझा निवासी धर्मराज ने डीएम से शिकायत कर प्रबंधक केनरा बैंक शाखा पीपरपुर पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि न तो उन्होंने उनकी शाखा से कोई लोन लिया है न ही केसीसी बनवाई है। इसके बावजूद शाखा प्रबंधक ने उनकी खतौनी को बंधक करवा दी है। इसकी जानकारी उन्हें तब हुई जब वे किसी कार्य के लिए तहसील से खतौनी निकलवाई। खतौनी बंधक देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। इसकी जानकारी करने वे बैंक पहुंचे तो उन्हें आश्वासन देकर मामले को शाखा प्रबंधक ने टरका दिया। आखिरकार थकहार किसान ने मामले की शिकायत डीएम अरुण कुमार से की। डीएम ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। इस सम्बंध में शाखा प्रबंधक अनुज कुमार ने बताया कि उनकी शाखा से रामराज ने केसीसी बनवाई है। धर्मराज रामराज के सगे भाई हैं और दोनों का नाम सभी खतौनी में सम्मिलित रूप से है। उन्होंने रामराज की खतौनी को बंधक बनाने के लिए कागजात तैयार कर तहसील भेजा। लेकिन लिपकीय त्रुटिवश रामराज के नाम की खतौनी न बंधक होकर धर्मराज के नाम की खतौनी बंधक हो गयी है। लिपकीय त्रुटि को जल्द ही ठीक करा दिया जाएगा।