Amethi
पकड़ा गया केबिल चोर

20 मीटर केबिल व 04 कि0ग्रा0 तांबे का तार बरामद
अमेठी। थाना क्षेत्र के कस्बा अमेठी में आये दिन आ रही केबिल चोरी की शिकायतें पुलिस के लिए चुनौती बन चुकी थी। एस पी अमेठी डॉ ख्याति गर्ग के निर्देशन में अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे सोमवार को सब इंस्पेक्टर सोहनलाल थाना अमेठी मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर 20 मीटर केबिल व 04 कि0ग्रा0 तांबे का तार के साथ अभियुक्त सहाबुद्दीन उर्फ मुन्ना पुत्र हजरतउद्दीन नि0 गंगागंज वार्ड नं0 12 कस्बा अमेठी थाना व जनपद अमेठी को सगरा तिराहा कस्बा अमेठी से गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में अभियुक्त ने दिनांक 01जुलाई की रात में आर0आर0 पीजी कॉलेज अमेठी व सगरा तिराहे के पास से व दिनांक 04 जुलाई को प्रकाश प्रिंटिंग प्रेस के पास से केबिल चोरी करना स्वीकार किया ।