पति ने पत्नी को दिनदहाड़े सड़क पर उतारा मौत के घाट

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार, शव को पीएम के लिए भेजा जिला मुख्यालय
धीरज गुप्ता/एस.पी.तिवारी
पलियाकलां-खीरी।पति पत्नी के बीच हुए हुए विवाद के बाद दिनदहाड़े सड़क पर गुस्से से बौखलाए पति ने अपनी पत्नी को गोली मारने के बाद चाकुओं से गोद की निर्मम हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेते हुए उसके पति को गिरफ्तार कर लिया। महिला की हत्या के पीछे अवैध संबंध को लेकर शक व पति पत्नी के बीच अक्सर पारिवारिक कलह होना का कारण बताया जा रहा है।
निघासन कोतवाली क्षेत्र के सलीमाबाद निवासी मंजू का विवाह बंडा निवासी रंजीत से हुआ था। बताया जाता है कि शादी के बाद से पति-पत्नी के बीच अक्सर किसी बात को लेकर विवाद हुआ करता था।परिवारिक कलह के चलते मंजू अपने मायके चली आई थी। सुलह समझौते के बाद महिला का पति उसे लेने सलीमाबाद आया हुआ था। गुरुवार की सुबह रंजीत अपनी पत्नी मंजू को ससुराल से बाइक से लेकर बंडा के लिए निकला। अभी वह पलिया कस्टम कार्यालय के पास पहुंचा ही था कि तभी मियां बीवी में फिर किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान गुस्से से बौखलाए रंजीत ने पहले पत्नी को पहले गोली मारी फिर कई बार चाकू से वार करते हुए चेहरे पर ईंट से वार करते हुए उसे मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके पर ही मौजूद रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार करते हुए महिला के शव को कब्जे में लिया।