पार्टी ने अपना एक निष्ठावान सिपाही खो दिया – हरीश द्विवेदी

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। सांसद हरीश द्विवेदी ने वरिष्ठ भाजपा नेता पुष्कर मिश्र के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। सांसद ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पुष्कर मिश्र का असामयिक गोलोकवासी हो जाना बड़ा दुखद है। मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा के माध्यम से शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि मेरे छात्र जीवन के प्रिय साथी, विद्यार्थी परिषद में कार्य करते हुए छात्र राजनीति में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, भाजपा के वरिष्ठ नेता व नगर पालिका परिषद बस्ती के अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्कर मिश्र के असामयिक निधन की सूचना से मन अत्यंत व्यथित व द्रवित है पार्टी ने अपना एक निष्ठावान सिपाही खो दिया। मैं परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वो शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान करते हुए पुष्कर जी की आत्मा को शांति प्रदान करें।