पुरानी रंजिश को लेकर आपस में दो पक्ष भिड़े

मौरावां उन्नाव( गोल यादव) । पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में चली गोलियां व कुल्हाड़ी। इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के हुए 8 लोग घायल पांच लोगो की हालत नाजुक। प्राप्त विवरण के अनुसार मौरावा थाना क्षेत्र के ग्राम वलिया में पुरानी रंजिश को लेकर बृहस्पतिवार की शाम लगभग 6:00 बजे ग्राम प्रधान जितेंद्र दीक्षित पक्ष के लोगों में कुल्हाड़ी लगने से सुघर लोधी ,कृष्णा वती ,श्रीमती कुवारा , घायल हो गई वहीं दूसरे पक्ष मे गोली लगने से निहाल सिंह पुत्र जगेश्वर सिंह ,अवधेश सिंह पुत्र अतर सिंह , गनेश सिंह पुत्र देशराज सिंह ,विक्की सिंह पुत्र विजय सिंह , गुड्डी पत्नी रामेंद्र सिंह चौहानंखेडा थाना बिहार घायल हो गये । घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए चिकित्सा अधिकारी ने गनेश सिंह ,विक्की सिंह ,निहाल सिंह को ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर कर दिया और गुड्डी सिंह ,अवधेश सिंह को जिलाअस्पताल रिफर किया ।वहीं लोगों का कहना. है कि ग्राम सभा में वर्चस्व को लेकर चली आ रही पुरानी रंजिश आज खूनी रंजिश में तब्दील हो गई जिसमें एक पक्ष मे सुघर लोधी पुत्र गया दीन कुंवारा पत्नी सुघर लोधी कृष्णा वती पत्नी मंगली प्रसाद को कुल्हाड़ी लगने से चोटे आई है जिनका उपचार अभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मौरावाँ में चल रहा है जबकि सुघर लोधी को डायल 112 नंबर पुलिस जैसे ही मौरावां अस्पताल लेकर पहुंची वैसे ही अस्पताल परिषर में भी पुलिस के सामने पहले से मौजूद पक्ष के लोग टूट पडे ।किन्तु भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद होने के कारण सुघर को एस.आई.सीताराम मिश्र ने अपने पुलिस बल के साथ लोगों से बचाया और विवाद टल गया मौरावा चिकित्सा अधिकारी ने तीनो का मेडिकल कर कृष्णावती को जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।वहीं एक पक्ष का आरोप है कि प्रधान पक्ष घर पर चढाई कर गोली चलाई ।जबकि दूसरे पक्ष का आरोप है कि पहले पक्ष के लोग इसके पूर्व भी मारापीटा था जिसका मौरावाँ थाने मे मुकदमा लिखा है ।और आज मेरी लडकी अपने खेत से कलींदी तोडने से मना किया तो मेरे घर पर चढाई कर हमला कर दिया इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है जांच के बाद पूरा मामला सामने आ जायेगा।