पुलिस का सराहनीय कार्य, एसपी ने मृतक परिजनों को दिए चेक

सुल्तानपुर। पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा की पहल पर विभागीय पुलिसकर्मियों ने सराहनीय कार्य किया है। मृतक के दो परिजनों को एक दिन का वेतन दान दिया है। जिसे मृतक के दोनों परिजनों को पुलिस अधीक्षक चेक के जरिए धनराज दी है। गौरतलब हो कि पुलिस विभाग में नियुक्ति उ0नि0 ना0पु0 स्व0 सच्चिदानंद पाठक की 14 जून को हृदय गति रुक जाने व मु0आ0 स्व0 मणि शंकर दुबे की कैंसर से 17 मई को मृत्यु हो जाने के फलस्वरुप जनपद सुल्तानपुर के पुलिस विभाग द्वारा अपना एक दिन का वेतन के बराबर अंशदान रु0 19,41,325 दिया गया व कोविड-19 महामारी में आपदा प्रबंधन के लिए रु0 9,42,052 सभी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा एकत्र किया गया था। जिसमें रु0 4,14,324 शेष बचा है।
उक्त परिपेक्ष में एक दिन का वेतन के बराबर अंशदान रु0 19,41,325 व आपदा प्रबंधन में शेष बचा धनराशि रु0 4,14,324 योग रु0 23,55,649 दो भागों में स्व0 कर्मियों के आश्रितों को चेक द्वारा प्रदान किया गया। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने श्रीमती अनीता पाठक पत्नी उप निरीक्षक स्वर्गीय श्री सच्चिदानंद पाठक को रु0 11,77,825 व श्रीमती अपर्णा दुबे पत्नी मुख्य आरक्षी स्वर्गीय श्री मणि शंकर दुबे को रु011,77,824 चेक के द्वारा दिया। कुल धनराशि मृतक के दोनों परिजनों को 23,55,649 रुपए दिए गए।
*