Basti
बस्ती में नौ नए कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में अब तक 228 कोविड-19 के मरीज

बस्ती( रुबल कमलापुरी ) ।बस्ती में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 228 हो गई है। शनिवार को मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में नौ नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए। तीन पहले से फैसिलिटी सेंटर में क्वारन्टीन थे। इसमें एक महिला की ट्रैवल हिस्ट्री है जो मुंबई से चलकर आई है, जबकि दो अन्य के सैंपल का रेंडम कलेक्शन कर जांच की गई थी। नए संक्रमितों में एक महिला जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती है। एक संक्रमित मरीज का मेडिकल कॉलेज के ओपेक चिकित्सालय कैली में इलाज चल रहा है।तीसरा संक्रमित फैसिलिटी क्वारन्टीन सेंटर सरला इंटरनेशनल एकेडमी में है। इन तीनों को एल वन हॉस्पिटल मुंडेरवा और रुधौली भेज दिया गया है। अब बस्ती में कुल कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 223 हो गई है। इसमें 59 डिस्चार्ज हो चुके हैं। 157 एक्टिव केस हैं। सात संक्रमितों की मौत हो चुकी है।