बैंक कर्मचारियों की अभद्रता से परेशान डीएम दरबार पहुंचे किसान,रखी कार्रवाई की मांग

गरीब व अशिक्षित किसानों से लगातार बैंक कर्मियों द्वारा की जाती रहती है अभद्रता
किसानों के पक्ष में उतरी भारतीय किसान यूनियन
एस.पी.तिवारी/नित्यानंद बाजपेयी
लखीमपुर-खीरी। बैंकों में पहुंचने वाले गरीब व अशिक्षित किसानों से बैंक कर्मचारियों के अभद्रता करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।लगातार कुर्सी के रौब से बेखौफ होकर यह बैंक कर्मी अभद्रता करते हुए किसानों का शोषण कर रहे हैं। बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा किये जा रहे दुर्व्यवहार से किसानों व संगठन में भारी आक्रोश बना हुआ है।इलाहाबाद बैंक के जिम्मेदार अधिकारियों के अपने खराब व्यवहार की वजह सुर्खियों में रहते है।किसानों व अन्य ग्राहकों की माने तो स्थानीय दलालों के इशारे पर चलती है। यह बैंक व उन्ही के संरक्षण में किया जाता है।अभद्र व्यवहार कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर भाकियू लोकतांत्रिक व किसान शिकायती पत्र लेकर जिलाधिकारी कार्यालय जा पहुंचे और ज्ञापन सौंपते हुए शीघ्र ही जांच करवाकर दोषी शाखा प्रबंधक व सह शाखा प्रबंधक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की।ज्ञापन देने वालों में भाकियू लोकतांत्रिक के नेता राजेश दीक्षित,अमित शुक्ला,प्रांशू वर्मा,विकास शुक्ला आदि नेता व किसान मौजूद रहे।