Amethi
मोबाइल दुकान में चोरी का 24 घण्टे में खुलासा

चोरी के 10 मोबाइल, 02 चार्जर व लीड बरामद।
अमेठी। पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ0 ख्याति गर्ग के निर्देशन में नेतृत्व में अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बृहस्पतिवार को थानाध्यक्ष कमरौली संन्दीप कुमार राय द्वारा मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तों शादाब पुत्र मो0 शहराज व आकिब पुत्र मो0 शफीक को बनभरिया रोड नाला पुलिया के पास से समय 10:45 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से 10 अदद मोबाइल, 02 चार्जिंग लीड व दुकान तोड़ने का प्लास,आरी ब्लेड, बड़ा पेचकर आदि बरामद हुआ । पूछताछ में दिनांक बुधवार को रोड नं0-04 उतेलवा से मंगलम मोबाइल सेन्टर दुकान से चोरी करना स्वीकार किया ।