Amethi
युवक ने लगाई फांसी

अमेठी। जिला मुख्यालय पर नगर पालिका परिषद गौरीगंज व थाना क्षेत्र गौरीगंज के मुहल्ला विशुनदासपुर निवासी लवकुश पासी उम्र 20 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामकुमार ने गांव के बाहर जामुन के पेड़ में भगवा गमछे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के छोटे भाई राहुल ने बताया कि हमारा न तो किसी तरह का किसी से कोई विवाद है और न ही कोई दुश्मनी। घर या परिवार में भी इस दौरान कोई कहासुनी या तकरार नहीं हुई। उसने फांसी क्यों लगा लिया इसकी कोई वजह हम लोगों की जानकारी में नहीं है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और पूरे गांव के लोग स्तब्ध हैं।