Basti
संदिग्ध व्यक्ति तथा वाहनों की चेकिंग करते समय किया गया चालान

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। पुलिस अधीक्षक जनपद बस्ती के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे क्षेत्राधिकारी हरैया के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना पैकोलिया शिवाकांत मिश्रा के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर संदिग्ध व्यक्ति तथा वाहनों की चेकिंग करते समय पूरे दिन का विवरण 1- कोविड 19 के विभिन्न धाराओं के उलंघन में 75 व्यक्तियों से (10200) रू का जुर्माना किया गया। 2-21 वाहनों से 20300 रू का चालान किया गया है।